कपिलवस्तु महोत्सव की चौथी रात पूरी तरह से जादू के रंग में रंगी नजर आई। जादूगरी से देश और दुनिया में पहचान बनाने वाले जूनियर ओपी शर्मा ने एक-एक हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।
स्टेज पर तीन घंटे तक चले जादू के शो में ओपी शर्मा ने ऐसा तिलिस्म बना कि दर्शक दीर्घा में बैठे सभी लोग उस जाल में उलझते चले गए। हर एक जादू पर बच्चों की तालियां पांडाल में गूंजती दिखाई दे रही थी। तीन घंटे का वक्त ठंडक में कब बीत गया, किसी को पता तक नहीं चल सका।
बुधवार की रात जूनियर जादूगर ओपी शर्मा को नई पोशाक में देखकर ऑडियंश आश्चर्य में पड़ गई। वह खुद अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे थे। खाली डब्बे से फूलों की माला, आग के बीच से कबूतर का उड़ाना, एक बच्चे के शरीर से पानी निकालना, पलक झपकते ही जादुई छड़ी का निकालना, अगले ही पल एक लड़की की आंखों में पट्टी बांधकर उसे हवा में लटका दिया।
यह जादू ही था, जिसे लोग खुली आंखों से यकीन नहीं कर पा रहे थे। हर पल उनके जेहन में यही सवाल खड़ा था कि अब क्या होगा ? जूनियर ओपी ने एक के बाद एक हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर सभी को अचंभित कर दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई जादू का भरपूर मजा लेता रहा। इस बीच उन्होंने नशावृत्ति, भ्रूण हत्या, पाप, पौधरोपण व जनसंख्या से संबंधित प्रस्तुतियां देकर समाज को बेहतर संदेश दिया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ जिला जज प्रेम नाथ ने किया। इस मौके पर सांसद जगदंबिका पाल, उनकी पत्नी स्नेहलता पाल, अभिषेक पाल, स्वाती पाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, उनकी पत्नी मनीषा, पुलिस अधीक्षक विजय ढुल, एडीएम सीताराम गुप्ता, एएसपी मायाराम शर्मा, एसडीएम उमेश चन्द्र निगम, सीओ दिलीप सिंह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।